न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम की दुर्गति जारी है। शुक्रवार को चौथे टी20 में भी पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के हाथों 3 विकेट से हार गई। पहले ही सीरीज गंवा चुकी पाकिस्तानी टीम अब सीरीज में 0-4 से पिछड़ गई है। चौथे टी20 में पाकिस्तान की हार के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हार के कारण पर बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाबर आजम और मेरी ओपनिंग जोड़ी को छेड़ना पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा रहा है।

रिजवान ने हार के कारण पर दिया यह बयान

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जब रिजवान से हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं कह सकता हूं कि बाबर भाई का दिल बहुत बड़ा है। हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि ओपनिंग जोड़ी बदलने की कोई समस्या नहीं है। हम दोनों ने टीम मैनेजमेंट से कहा था कि वह जो चाहे कॉम्बिनेशन आजमा सकते हैं। मुश्किलें तब पैदा होती हैं जब आप उन चीजों को तोड़ देते हैं तो अच्छे से काम कर रही हैं। मैनेजमेंट यह देख रहा है कि अलग-अलग कॉम्बिनेशन से क्या निकाला जा सकता है?

PAK vs NZ: पाकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार, रिजवान की पारी पर ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने फेरा पानी

सीरीज से पहले बदला गया था ओपनिंग कॉम्बिनेशन

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान शाहीन अफरीदी ने ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव किया था। उन्होंने बाबर आजम को वहां से हटाकर सईम अयूब को वहां प्रमोट किया था। सईम अयूब सीरीज के चारों मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। वह चौथे टी20 में भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले तीन मैचों में उन्होंने 10, 1 और 27 रन का ही योगदान दिया था। वहीं बाबर आजम तीन नंबर पर खेलते हुए तीन हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं।

चौथे टी20 का ऐसा रहा हाल

ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारकर पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां तीन विकेट से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी के पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। बाद में डैरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच हुई अहम साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 90 रन की पारी खेली थी। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 21 जनवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।