न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 2 अप्रैल को खेला जाना है। इससे पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बुधवार (31 मार्च) को खेले जाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। 29 मार्च को सीरीज के पहले मैच में फील्डिंग करते समय उन्हें यह चोट लगी थी। एमआरआई स्कैन से पता चला है कि उन्हें हल्की चोट लगी है। इसके कारण वह हैमिल्टन वनडे से बाहर हो गए हैं।
उस्मान ने सीरीज के पहले मैच में वनडे डेब्यू किया और ओपनिंग करते हुए 33 गेंदों पर 118.18 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान को 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 19 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2024 में डेब्यू किया है और नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की है।
इमाम-उल-हक और बाबर आजम ओपनिंग के विकल्प
उस्मान की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के पास शफीक के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए इमाम-उल-हक के रूप में विकल्प है। फखर जमान के चोट के कारण बाहर होने के बाद इमाम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान वनडे टीम में वापस हुई थी। पाकिस्तान के पास बाबर आजम को ओपनिंग के लिए भेजने का विकल्प भी है।
छह वनडे में 5 हार
बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग की थी। ऐसा करने से खुशदिल शाह या फहीम अशरफ में एक ऑलराउंडर को खिलाने का विकल्प मिल सकता है। बाबर ने पहले वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 78 रन बनाए। मैकलीन पार्क में पहले मुकाबले में पाकिस्तान 73 रनों से हार गया। यह 2025 में छह वनडे में उनकी पांचवीं हार थी। पहले वनडे में न्यूजीलैंड के लिए लाहौर में जन्में मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।