इंग्लैंड ने रविवार (1 दिसंबर) को क्राइस्टचर्च में आठ विकेट से जीत के साथ न्यूजीलैंड में अपनी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत की। इसके साथ ही टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए। मेहमान टीम ने सिर्फ 12.4 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 से ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड है।

100 से ज्यादा के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा करने का पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उसने 2017 में क्राइस्टचर्च में ही पाकिस्तान के खिलाफ 18.4 ओवर में 109 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड का रन रेट 8.21 रहा। इस मामले में उसने वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को तोड़ा। 1983 में किंग्स्टन में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 6.82 रन रेट से लक्ष्य हासिल किया था।

डेरिल मिचेल के 84 रनों की पारी के बदौलत दो घंटे से ज्यादा समय तक संघर्ष किया

इंग्लैंड ने यह जीत शानदार गेंदबाजी और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के दम दर्ज की। चौथे दिन 155/6 से आगे खेलना शुरू करते हुए, न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के 84 रनों की पारी के बदौलत दो घंटे से ज्यादा समय तक संघर्ष किया। विल ओ’रुरके के साथ मिशेल की 45 रनों की आखिरी विकेट की साझेदारी की। आखिरकार न्यूजीलैंड 254 रन पर आउट हो गया।

इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत के बाद त्रिकोणीय हुई WTC Final की रेस, समझें गणित

इंग्लैंड ने लगातार पांचवीं सीरीज पहला टेस्ट जीता

इससे इंग्लैंड को 104 रनों का मामूली लक्ष्य मिला। ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन देकर 6 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। इंग्लैंड ने लगातार पांचवीं सीरीज (दो घरेलू और तीन विदेशी) का पहला टेस्ट जीता। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने आखिरी हार एशेज 2023 (एजबेस्टन में) में झेली थी।

जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड की रन चेज के दौरान ओपनर जैक क्रॉली 1 और बेन डकेट ने 27 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी और विल ओ’रुरके को विकेट मिला। जैकब बेथल ने 37 गेंद पर नाबाद 50 और जो रूट ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। रूट इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)