New Zealand VS England, 1st Test Match: इंग्लैंड ने दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट (डे-नाइट) मैच में न्यूजीलैंड को 19 फरवरी 2023 को 267 रन से हराया। इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत (इसमें पारी और रन की जीत शामिल नहीं) है। यही नहीं, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड में 15 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम 2 मार्च 2008 को शुरू हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 121 रन से हराया था।

इंग्लैंड की ताजा जीत में अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अहम भूमिका निभाई। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 4-4 विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड (49 रन पर चार विकेट) ने तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को बोल्ड कर घरेलू टीम का स्कोर पांच विकेट पर 63 रन कर दिया था।

जेम्स एंडरसन (18 रन पर चार विकेट) ने मैच के चौथे दिन चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन ने चायकाल से 15 मिनट पहले 11वें नंबर के बल्लेबाज ब्लेयर टिकनर (8) को बोल्ड कर इंग्लैंड को यादगार जीत दिलाई। चौथी पारी में जीत के लिए 394 रन का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 127 रन पर ऑलआउट हो गई।

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न का रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने 103 टेस्ट मैच में 1009 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड कायम किया। यह रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वार्न की जोड़ी के नाम था। ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वार्न ने मिलकर 104 टेस्ट में 1001 विकेट झटके थे।

इस जीत से इंग्लैंड ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ने शनिवार को 28 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। दिन के शुरुआती सत्र में जैक लीच ने माइकल ब्रेसवेल को चलता कर डेरिल मिशेल के साथ उनकी साझेदारी का तोड़ा। ब्रेसवेल और मिशेल ने 40 रन की साझेदारी की थी।

माइकल ब्रेसवेल शनिवार के अपने 25 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए। डेरिल मिशेल ने एक छोर से रन बन रहे थे तो दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। मिशेल 101 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे।