न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने सोमवार (16 दिसंबर) को अपना 33वां टेस्ट शतक जड़ा। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में बड़ी बढ़त हासिल कर ली। विलियमसन ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेस्टर कुक की बराबरी कर ली।
केन विलियमसन ने ऐसे समय पर शतक जड़ा जब कीवी टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। इंग्लैंड की पहले 2 मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। मौजूदा खिलाड़ियों में विलियमसन से ज्यादा टेस्ट शतक सिर्फ इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट के नाम हैं। उन्होंने 36 शतक जड़े हैं। इस पारी के बदौलत विलियमसन ने भारत के उभरते खिलाड़ी शुभमन गिल को 2024 में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।
विलियमसन ने 18 पारी में 969 रन बनाए
विलियमसन के 9 मैच की 18 पारी में 969 रन हैं। शुभमन गिल के 12 मैच की 22 पारी में 866 रन हैं। 2024 में सबसे ज्यादा रन जो रूट के नाम हैं। उन्होंने 1502 रन बनाए हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच की 26 पारी में 1308 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 68 ओवर में 4 विकेट पर 274 रन बनाए। उसके पास 478 रन की बढ़त है। डेरिल मिचेल 18 और केन विलियमसन 123 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
स्टीव स्मिथ ने 33वां शतक एक दिन पहले ही जड़ा
स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविवार (15 दिसंबर) को 33वां शतक जड़ा। उन्होंने 24 पारी बाद और ब्रिस्बेन के गाबा में चौथा शतक जड़ा। भारत के खिलाफ उनका यहां दूसरा शतक था। इस पारी से पहले सीरीज में उन्होंने 6.33 के औसत से 19 रन बनाए। जून 2023 के बाद यह उनका पहला शतक था। (पढ़ें पूरी खबर)