इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने रविवार (1 दिसंबर) को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम की 8 विकेट की जीत के दौरान टेस्ट रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रूट 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे और चौथी पारी में तेंदुलकर के 1625 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड ने केवल 12.2 ओवर में 104 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 100 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड है। अपने 150वें टेस्ट में खेल रहे रूट ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से पहले हमवतन एलिस्टेयर कुक (1611), ग्रीम स्मिथ (1611) को भी पीछे छोड़ दिया। रूट ने तेंदुलकर के कुल स्कोर को 11 कम पारियों में पार किया। इससे चौथी पारी में उनका स्कोर 49 पारियों में 40 से अधिक औसत, दो शतक और आठ अर्द्धशतक की मदद से 1630 हो गया।

ग्रीम स्मिथ ने जीत में 1000 से अधिक चौथी पारी के रन बनाए

जो रूट के केवल 620 रन ही इंग्लैंड की जीत में सहायक रहे हैं, जबकि तेंदुलकर के लिए यह आंकड़ा 715 है। केवल साउथ अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने जीत में 1000 से अधिक चौथी पारी के रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के मामले में रूट (12,777) और तेंदुलकर (15,921) के बीच केवल 3,144 रन का अंतर है। यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी ने मास्टर ब्लास्टर से केवल 55 पारी कम खेली हैं।

IND vs AUS: मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने पर जल्द हो सकता है फैसला, राजकोट में NCA के अधिकारी और चयनकर्ता मौजूद

150वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज रूट

इससे पहले जो रूट पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले नाथन स्मिथ की गेंद पर चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए थे। इससे वह स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद अपने 150वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने। इंग्लैंड की टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की रेस से बाहर है। उसने पहला टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें)