ढाका में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्पिनर्स कहर बरपा रहे हैं। पहले दिन दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को स्पिनर्स का सामना करने में मुश्किल हुई। गेंद काफी टर्न हो रही थी जिससे बल्लेबाज सहज नजर नहीं आ रहे थे। नतीजा यह रहा कि पहले दिन 15 विकेट गिरे जिसमें से 13 स्पिनर्स के खाते में आए।

172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुआ बांग्लादेश

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 66.2 ओवर में टीम 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कीवी स्पिनर्स मिचेल सैंटनर , एजाज पटेल ने तीन-तीन और और ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट झटके। वहीं तेज गेंदबाजों के खाते में केवल एक विकेट आया जो कि कप्तान टिम सउदी ने लिया। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने 35 और शहादत हुसैन ने 31 रन बनाए।

बांग्लादेशी स्पिनर्स का कमाल

न्यूजीलैंड के बाद फैंस को बांग्लादेशी स्पिनर्स का कमाल भी देखने को मिला। कीवी बल्लेबाजों ने पहले दिन 55 रन बनाए लेकिन पांच विकेट भी खो दिए। यह पांचों विकेट स्पिनर्स के हाथों में आए। मेहदी हसन मिराज ने डेवन कॉनवे, केन विलियमसन और टॉम बलंडेल को आउट किया। वहीं ताइजुल इस्लाम ने हेनरी निकोलस और टॉम लाथम को अपना शिकार बनाया।

पूरे नहीं हो सके ओवर

खराब रोशनी के कारण पहले दिन का जल्दी खत्म हो गया। दिन के 80 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं हो सका। दूसरे दिन का खेल जल्दी शुरू होगा। हालांकि ढाका में गुरुवार को बारिश के आसार हैं ऐसे में पूरे दिन के खेल होने की संभावना कम ही है। बांग्लादेश के पास फिलहाल मौका है कि वह पहली बार न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में मात दे। अगर दूसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तब भी बांग्लादेश सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लेगा। सिलहट में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश ने 107 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में अजेय बढ़त बनाई थी।