World Cup 2023, NZ vs BAN Updates: वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। कीवी टीम ने 246 रन का टारगेट 42.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह उसकी लगातार तीसरी जीत थी। वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने 75 गेंद पर 66 रन बनाए। महमूदुल्लाह 41 रन बनाकर नाबाद रहे। शाकिब अल हसन ने 40 और मेहदी हसन मिराज ने 30 रन बनाए। लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिए। केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छह महीने बाद वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। वह 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। डेरिल मिचेल 89 रन और ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे। डेवोन कॉन्वे ने 45 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए। केन विलियमसन की ओपनर विल यंग की जगह प्लेइंग 11 में आए। बंग्लादेश की टीम में महमूदुल्लाह की महेदी हसन की जगह प्लेइंग 11 में वापसी हुई। कीवी टीम शानदार फॉर्म में है। उसने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया। दूसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को पटखनी दी। अब बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश की टीम 3 में से 2 मैच हार चुकी है। पढ़ें न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच की बॉल टू बॉल स्कोरकार्ड

भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

New Zealand 
248/2 (42.5)

vs

Bangladesh  
245/9 (50.0)

Match Ended ( Day – Match 11 )
New Zealand beat Bangladesh by 8 wickets

Live Updates

New Zealand vs Bangladesh Live Updates, World Cup 2023: केन विलियमसन की वापसी से न्यूजीलैंड को मिलेगा बूस्ट।

21:43 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN live: न्यूजीलैंड ने बंग्लादेश को 8 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने बंग्लादेश को 8 विकेट से हराया। कीवी टीम ने 246 रन का टारगेट 42.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह उसकी लगातार तीसरी जीत थी। वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छह महीने बाद वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। वह 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। डेरिल मिचेल 89 रन और ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे। डेवोन कॉन्वे ने 45 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए।

21:19 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: 78 रन पर केन हुए रिटायर हर्ट

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन 78 रन पर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेली। अब क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स आ गए हैं जबकि डेरिल मिचेल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 40 रन बनाए हैं जबकि 66 गेंद शेष है।

21:08 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: डेरिल मिचेल का अर्धशतक

कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 43 गेंदों पर छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। कीवी टीम ने 37 ओवर में 2 विकेट पर 190 रन बना लिए हैं और वह जीत के करीब पहुंच चुकी है।

20:49 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 85 रन की जरूरत

कीवी टीम जीत के करीब पहुंचती जा रही है और उसे इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 85 रन की जरूरत है और उसके 8 विकेट शेष हैं। कप्तान केन 67 रन जबकि डेरिल मिचेल 32 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। कीवी टीम को इस मैच में जीत मिलती है तो यह इस टीम की लगातार तीसरी जीत होगी।

20:32 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: केन विलियमसन ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप के पहले दो मैच मिस कर दिए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी करने के साथ ही उन्होंने अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने 81 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस टीम ने 29 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 105 रन की जरूरत है।

19:58 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: कॉनवे आउट, अर्धशतक से चूके

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे को 45 रन पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर डेरिल मिचेल आए हैं और केन विलियमसन के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं जो 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:37 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: 15 ओवर का खेल खत्म, केन और कॉनवे क्रीज पर

न्यूजीलैंड की पारी के 15 ओवर खत्म हो चुके हैं और इस समय कप्तान केन विलियमसन और ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 61 रन की अहम साझेदारी हो चुकी है। केन इस समय 21 रन तो कॉनवे 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। केन इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

19:06 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: 10 ओवर का खेल खत्म

न्यूजीलैंड की पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं और इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान केन 10 रन जबकि कॉनवे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश को विकेट की तलाश है।

18:35 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट रचिन रवींद्र के रूप में गंवा दिया। रचिन ने इस मैच में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और वह 13 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने कैच आउट करवा दिया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केन विलियमसन आए हैं।

17:48 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 का टारगेट

बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। शोरिफुल इस्लाम 2 और महमूदुल्लाह 41 रन बनाकर नाबाद रहे। मुश्फिकुर रहीम ने 75 गेंद पर 66 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 40 और मेहदी हसन मिराज ने 30 रन बनाए। लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिए।

17:40 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN live: मुस्तफिजुर रहमान को मैट हेनरी ने 4 रन पर पवेलियन भेजा

मुस्तफिजुर रहमान को मैट हेनरी ने 4 रन पर पवेलियन भेजा। बांग्लादेश का स्कोर 49 ओवर में 9 विकेट पर 234 रन। महमूदुल्लाह 31 रन बनाकर क्रीज पर। शोरिफुल इस्लाम 1 रन बनाकर क्रीज पर।

17:23 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: तस्कीन अहमद को मिचेल सैंटनर ने पवेलियन भेजा

तस्कीन अहमद को मिचेल सैंटनर 1 ने 17 रन पर पवेलियन भेजा। महमूदुल्लाह ने 18 रन बनाए। महमूदुल्लाह और तस्कीन के बीच 43 गेंद पर 34 रन की साझेदारी टूटी। बांग्लादेश का स्कोर 45 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन।

17:11 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN live: तस्कीन अहमद और महमूदुल्लाह क्रीज पर

बांग्लादेश ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। तस्कीन अहमद 7 और महमूदुल्लाह 14 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 25 गेंद पर 20 रन की साझेदारी। लॉकी फर्ग्युसन ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।

16:55 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: तौहिद हृदोय को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा

तौहिद हृदोय को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। महमूदुल्लाह 3 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 37.5 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन। ट्रेंट बोल्ट के 200 विकेट पूरे हो गए।

16:46 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: मैट हेनरी ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड किया

मैट हेनरी ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड किया। उन्होंने 66 रन बनाए। तौहिद हृदोय 11 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज महमूदुल्लाह हैं। बांग्लादेश का स्कोर 35.5 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन।

16:23 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: शाकिब अल हसन आउट

शाकिब अल हसन ने क्रैंप आने के बाज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी थी। वह 40 रन बनाकर आउट हुए। लॉकी फर्ग्युसन को विकेट मिवा। मुश्फिकुर रहीम 54 रन बनाकर क्रीज पर। मुश्फिकुर और शाकिब के बीच 96 रन की साझेदारी टूटी। तौहिद हृदोय नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।बांग्लादेश ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं।

16:09 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: मुश्फिकुर रहीम का अर्धशतक

बांग्लादेश की टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 23 और मुश्फिकुर रहीम 52 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 97 गेंद पर 77 रन की साझेदारी। रचिन रविंद्र ने 3 ओवर में 10 रन दिए हैं। लॉकी फर्ग्युसन ने 6 ओवर में 25 रन दिए हैं और 2 विकेट लिए हैं।

15:57 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन क्रीज पर

बांग्लादेश ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर रहीम 40 रन बनाकर क्रीज पर। शाकिब अल हसन 21 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 78 गेंद पर 62 रन बनाकर क्रीज पर।

15:29 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर

बंग्लादेश ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 4 और मुश्फिकुर रहीम 20 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 36 गेंद पर 25 रन की साझेदारी हुई। मिचेल सैंटनर ने 3 ओवर में 10 रन दिए। मैट हेनरी ने 5 ओवर में 26 रन दिए।

15:01 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: ग्लेन फिलिप्स ने पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को पवेलियन भेजा

बांग्लादेश की पारी बिखरी। ग्लेन फिलिप्स ने पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को पवेलियन भेजा। शाकिब अल हसन बगैर खाता खोले क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 12.1 ओवर में 4 विकेट पर 56 रन।

14:57 (IST) 13 Oct 2023
BAN vs NZ Live Score: मेहदी हसन मिराज 30 रन बनाकर आउट

लॉकी फर्ग्युसन ने न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई। मेहदी हसन मिराज 30 रन बनाकर आउट। नजमुस हुसैन शान्तो 7 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 11.4 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन। नए बल्लेबाज शाकिब अल हसन हैं।

14:57 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: तंजीद हसन आउट

लॉकी फर्ग्युसन ने न्यूजीलैंड को दूसरा विकेट दिलाया। तंजीद सहन 16 रन बनाकर आउट। मेहदी हसन मिराज 22 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 40 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर।

14:21 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: तंजीद हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर

बांग्लादेश की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन 4 और मेहदी हसन मिराज 17 रन बनाकर क्रीज पर। ट्रेंट बोल्ट 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं। मैट हेनरी ने 2 ओवर में 11 रन दिए हैं।

14:07 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: लिटन दास पहली ही गेंद पर आउट

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। लिटन दास और तंजीद हसन ओपनिंग के लिए उतरे। लिटन दास पहली ही गेंद पर आउट। ट्रेंट बोल्ट ने विकेट झटका। मेहदी हसन मिराज नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। मिराज ने सिंगल से खाता खोला। तंजीद के बल्ले का किनारा लेकर पांचवीं गेंद पर चौका आया। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 5 रन।

13:38 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN Live: न्यजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

13:35 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN, LIVE Updates: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केन विलियमसन की छह महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई।

13:25 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN, LIVE Updates: कीवी टीम के सामने दुविधा

कीवी टीम के सामने हालांकि अब चयन की दुविधा होगी क्योंकि विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर उतरे रचिन रविंद्र ने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया । अब उसे बाहर करना मुश्किल होगा ।

13:14 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN, LIVE Updates: बांग्लादेश के सामने है मुश्किल

बांग्लादेश को तंजीद हसन और महमुदुल्लाह में से किसी एक को चुनना है। महमुदुल्लाह का पलड़ा अनुभव के कारण भारी है। बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं।

13:03 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN, LIVE Updates: बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश टीम: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह

12:52 (IST) 13 Oct 2023
NZ vs BAN, LIVE Updates: न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम

New Zealand vs Bangladesh Live Updates, World Cup 2023: आत्मविश्वास से ओतप्रोत न्यूजीलैंड टीम को विश्व कप में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिये चेपॉक की धीमी पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार के मैच में स्पिनरों से सावधान रहना होगा । न्यूजीलैंड (प्लस 1 . 958), भारत (प्लस 1.5)और पाकिस्तान (प्लस 0.92) के चार चार अंक है लेकिन रनरेट के मामले में कीवी टीम आगे है । इस मैच को जीतने पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जायेगी । नियमित कप्तान केन विलियमसन के आने से न्यूजीलैंड का आक्रमण और मजबूत हुआ है । वह इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे और विलियमसन की जगह टॉम लाथम ने कप्तानी की थी । विलियमसन बेहतरीन वनडे बल्लेबाज हैं और स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं।