बांग्लादेश ने शनिवार 23 दिसंबर 2023 को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड पर नौ विकेट से जीत हासिल करने में सिर्फ 15.1 ओवर ही बल्लेबाजी की। बांग्लादेश की इस जीत से घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड की वनडे में 17 मैच की जीत का सिलसिला समाप्त हो गया। बांग्लादेश की वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड में यह पहली जीत है। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड में 18 मैच खेले थे, जिसमें उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा था।

तीन वनडे की सीरीज का आखिरी मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया। भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 07:38 बजे समाप्त हुआ। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उसका यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 31.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गई।

नजमुल और अमानुल ने खेली नाबाद पारियां

इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 42 गेंद में नाबाद 51 रन और अमानुल हक ने 33 गेंद में 37 रन बनाकर बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में पहली जीत दिलाई। बांग्लादेश ने 15.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना मैच जीत लिया। गेंदें शेष रहते बांग्लादेश की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 3 नवंबर 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 11.5 और 23 मार्च 2023 को आयरलैंड के खिलाफ 13.1 ओवर में ही मैच जीत लिया था।

न्यूजीलैंड ने 2-1 से नाम की वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड ने पहला मैच 44 रन और दूसरा सात विकेट से जीतकर 3 मैच की मौजूदा वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शनिवार को कुछ हद तक बदला ले लिया और न्यूजीलैंड को दोनों टीमों के बीच वनडे मैच में अब तक के सबसे कम स्कोर पर आउट करके आगामी टी20 सीरीज के लिए खुद को मजबूत कर लिया।

New Zealand Bangladesh Cricket, New Zealand vs Bangladesh, NZ vs BAN, ODI Match, Cricket News
शनिवार 23 दिसंबर 2023 को न्यूजीलैंड के नेपियर में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ रिटायर हर्ट होने से पहले बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार (दाएं) अपनी आंख की जांच कराते हुए। (सोर्स- एपी)

इससे पहले तंजीम हसन साकिब (14 रन देकर 3 विकेट) और शोरफुल इस्लाम (22 रन देकर 3 विकेट) की मदद से बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को सस्ते में समेट दिया। तंजीम और शोरफुल दोनों का वनडे फॉर्मेट में यह करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

न्यूजीलैंड के सिर्फ 4 बल्लेबाज छू पाए दहाई का आंकड़ा

सौम्या सरकार ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। इससे न्यूजीलैंड बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले सबसे कम वनडे स्कोर 162 से नीचे पर ढेर हो गया। न्यूजीलैंड की पारी में सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए विल यंग (26) और टॉम लैथम (21) के बीच 36 रन की रही। न्यूजीलैंड के केवल दो अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे।