न्यूजीलैंड ने रविवार, 31 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के आधार पर 17 रन से हराया। माउंड माउंगानुई में दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था। पहले मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी। ऐसे में 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। न्यूजीलैंड की जीत में कार्यवाहक कप्तान मिचेल सेंटनर ने अहम भूमिका निभाई।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सैंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन ध्रुबो, शमीम हुसैन पटवारी और महेदी हसन के महत्वपूर्ण विकेट लिए। सेंटनर ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। वह दबाव में 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। 111 रन का टारगेट चेज करते हुए न्यूजीलैंड के शीर्ष 5 में से 4 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

नीशम ने भी खेली अच्छी पारी

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 8.3 ओवर में पांच विकेट पर 49 रन पर था। यहां से सैंटनर ने जेम्स नीशम के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 46 रनों की नाबाद साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कीवी टीम 78 रन के डीएलएस पार स्कोर से आगे रहे। पहले टी20 में बेहतरीन पारी खेलने वाले नीशम ने तीसरे टी20 में 20 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।

सैंटनर और नीशम ने जीत दिलाई

महेदी हसन और शोरफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन सैंटनर और नीशम ने अपनी टीम को जीत दिलाई। सैंटनर के अलावा टिम साउदी, एडम मिल्न और बेन सियर्स ने भी दो-दो विकेट लिए। ईश सोढ़ी कोई सफलता नहीं हासिल कर सके, लेकिन उन्होंने सिर्फ 16 रन दिए।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फेल

बांग्लादेश के पास टी20 सीरीज जीतने का अच्छा मौका था, लेकिन तीसरे टी20 में बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर आउट हो गई। रोनी तालुकदार, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो, हृदोय और रिशाद हुसैन दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन उनमें से किसी ने भी अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला। बांग्लादेश के लिए दौरे पर अच्छी बात यह रही कि वह टी20 सीरीज ड्रॉ करा सका। इसके अलावा न्यूजीलैंड में पहली बार वनडे मैच जीता।