ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम के दो बड़े झटके लग गए हैं। दरअसल, तेज गेंदबाज विल ओ राउरके इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट कर बताया है कि राउरके को वेलिंग्टन टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी जिस कारण वह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी अंगूठे की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कॉनवे के अंगूठे की होगी सर्जरी

बता दें कि डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 सीरीज में चोटिल हुए थे। उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद वह पहले टेस्ट में नहीं खेले, लेकिन अब जानकारी है कि कॉनवे अंगूठे की सर्जरी कराएंगे जिसके लिए उन्हें कम से कम 8 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। वहीं विल ओ राउरके की जगह दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम में अनकैप्ड गेंदबाज बेन सियर्स की एंट्री हुई है।

WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 5 गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 4, लिस्ट में शामिल है सिर्फ 1 भारतीय

राउरके ने डेब्यू में लिए थे 9 विकेट

वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 172 रन से हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पर वापसी का दबाव है। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज पहले ही गंवा दी है और अब टेस्ट सीरीज भी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। इस दबाव के बीच दो अहम खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना बड़ा झटका है। विल ओ राउरके ने पिछले महीने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे।

बेन सियर्स के 19 मैचों में हैं 58 विकेट

विल ओ राउरके को लेकर बोर्ड ने बताया है कि उन्हें कम से कम दो हफ्ते के आराम की जरूरत होगी। राउरके की जगह टीम में आए 26 साल के बेन सियर्स ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 की औसत से 58 विकेट चटकाए हैं। डेवोन कॉनवे की जगह टीम में शामिल किए गए हेनरी निकोल्स दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।