न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन से जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का बहुमूल्य योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया। नाथन लियोन ने वेलिंग्टन टेस्ट में 10 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में 46 गेंद में 41 रन की बेहतरीन पारी खेली। लियोन ने 10 विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

18 साल बाद पहली बार हुआ ऐसा

दरअसल, नाथन लियोन 2006 के बाद न्यूजीलैंड की धरती पर 10 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। 2006 के बाद ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट मैच में स्पिनर ने 10 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले दिसंबर 2006 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के ही डेनियल विटोरी ने 10 विकेट लिए थे। उसी मैच में मुथैया मुरलीधरन ने भी 10 विकेट लिए थे।

WTC Points Table में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया की जीत ने पहुंचाया फायदा

लियोन ने लिया 5वां 10 विकेट हॉल

इसके अलावा नाथन लियोन ने अपने टेस्ट करियर का 5वां 10 विकेट हॉल लिया है। यह दूसरा ऐसा मौका है, जब इस अनुभवी गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टेस्ट में कम से कम 10 विकेट लिए हैं। टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ा है। उनके नाम अब 30.35 की औसत से 527 विकेट हो गए हैं। लियोन इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं।

वार्न और मुरलीधरन के बराबर लियोन

इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने एक रिकॉर्ड के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। दरअसल, नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने वाले 9 देशों में 5 विकेट हॉल लेने के मामले में वार्न और मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। लियोन ने श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में मुरलीधरन, वार्न और अब नाथन लियोन ने सभी 9 देशों में 5 विकेट हॉल ले लिया है।