न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 77 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने 279 रन का टारगेट दिया है, लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अब उसे जीत के लिए 202 रन की और जरूरत है।
क्राइस्टचर्च में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन इस वक्त क्रीज पर (तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक) मिचेल मार्श 27 रन जबकि ट्रेविस हेड 17 रन बनाकर मौजूद हैं और दोनों अपनी टीम के लिए बड़ी उम्मीद है। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अगर इस मैच में खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड अगर 44 रन और बना लेते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
ट्रेविस हेड के पास रोहित को पीछे छोड़ने का मौका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल 8वें नंबर पर हैं। हेड ने अब तक इस चैंपियनशिप में खेले 41 मैचों की 67 पारियों में 2509 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 32 मैचों की 54 पारियों में 2552 रन बनाए हैं। अब हेड जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन बनाएंगे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे और 7वें नंबर पर पहुंच जाएंगे तो वहीं रोहित शर्मा 8वें नंबर पर खिसक जाएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हेड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2509 रन 40.46 की औसत के साथ बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। हेड इस चैंपियनशिप में अब तक 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं जबकि इतनी ही बार वह नाबाद भी रहे हैं। उनका बेस्ट स्कोर 175 रन रहा है तो वहीं उनके बल्ले से 314 चौके और 26 छक्के निकले हैं। वहीं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा है।