ICC T20 World Cup 2021 Final NZ vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। कंगारू टीम का ये 8वां आईसीसी खिताब है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीत चुकी थी।

मिशेल मार्श के नाबाद 77 और डेविड वार्नर के 53 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में महज दो विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद न्यूजीलैंड लगातार तीसरी बार आईसीसी खिताब जीतने से एक कदम पीछे रहे गया।

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ

इससे पहले केन विलियमसन की 85 रनों की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का सर्वाधिक स्कोर 172 रन बनाया था। कंगारू टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी।

टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप टीमों को हराकर आई थीं। पहले सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड ने ग्रुप-1 की टॉपर इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-2 की टॉपर पाकिस्तान के ऊपर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

Match Ended

ICC World Twenty20, 2021

New Zealand 
172/4 (20.0)

vs

Australia  
173/2 (18.5)

Match Ended ( Day – Final )
Australia beat New Zealand by 8 wickets

Live Updates
23:17 (IST) 14 Nov 2021
पहली बार टी20 चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। कंगारू टीम का ये 8वां आईसीसी खिताब है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीत चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत के हीरो रहे नाबाद 77 रन बनाने वाले मिशेल मार्श और 53 रन की पारी खेलने वाले डेविड वार्नर।

21:34 (IST) 14 Nov 2021
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एरोन फिंच लौटे पवेलियन

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एरोन फिंच 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।

21:15 (IST) 14 Nov 2021
पहली बार टी20 चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों की जरूरत

न्यूजीलैंड की पारी को अकेले एक छोर से संभालने वाले केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का सर्वाधिक स्कोर 172 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया को अब पहली बार टी20 चैंपियन बनने के लिए 173 रनों की जरूरत है। कंगारू टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

20:59 (IST) 14 Nov 2021
न्यूजीलैंड को हेजलवुड ने दिया बड़ा झटका, विलियमसन आउट

न्यूजीलैंड की पारी को अकेले एक छोर से संभालने वाले केन विलियमसन 48 गेंदों पर 85 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए हैं। इसी के साथ न्यूजीलैंड को कप्तान केन के रूप में चौथा और बड़ा झटका लगा है। हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके।

20:24 (IST) 14 Nov 2021
न्यूजीलैंड को एडम जैम्पा ने दिया दूसरा झटका

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 35 गेंदों पर महज 28 रन बनाकर मार्टिन गप्टिल एडम जैम्पा का शिकार बने। जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले हेजलवुड ने डैरिल मिशेल को आउट किया था।

19:52 (IST) 14 Nov 2021
न्यूजीलैंड को पहला झटका हेजलवुड ने दिया

न्यूजीलैंड ने पारी के चौथे ओवर में डैरिल मिशेल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया है। जोश हेजलवुड ने मिशेल को 11 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड को 28 रनों पर पारी का पहला झटका लगा।

19:13 (IST) 14 Nov 2021
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

17:45 (IST) 14 Nov 2021
टॉप टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची दोनों टीमें

दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप टीमों को हराकर आई हैं। पहले सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड ने ग्रुप-1 की टॉपर इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-2 की टॉपर पाकिस्तान के ऊपर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

17:31 (IST) 14 Nov 2021
8वां ICC टाइटल जीतने की राह पर ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी टाइटल की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले कुल 7 आईसीसी टाइटल अपने नाम कर चुका है जिसमें 5 वनडे वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब शामिल हैं। वहीं कीवी टीम सिर्फ एक आईसीसी टाइटल जीती है जो उसने हाल ही में भारत को हराकर टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

16:02 (IST) 14 Nov 2021
हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे?

इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 14 टी20 इंटरनेशल मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 5 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है और 9 बार कंगारू टीम ने बाजी मारी है। इसके अलावा एक बार टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है। ये मुकाबला भारत के धर्मशाला में हुआ था जहां कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से मात दी थी।