न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 77 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया को अब भी 202 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और बेन सियर्स को 2-2 विकेट मिले हैं।
स्मिथ फिर रहे फ्लॉप
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 15 के स्कोर पर ही कंगारू टीम को पहला झटका लग गया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के रूप में पहला विकेट खोया। स्मिथ बतौर ओपनर लगातार 5वीं टेस्ट पारी में फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से सिर्फ 9 रन निकले जिसके लिए उन्होंने 25 गेंद खेली। स्मिथ पहली पारी में भी 24 गेंद में सिर्फ 11 रन बना पाए थे। दूसरी पारी में स्मिथ का विकेट मैट हेनरी ने लिया।
Ranji Trophy Final: श्रेयस अय्यर फिर रहे फ्लॉप, विदर्भ के खिलाफ मैच में नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर फेल
स्मिथ का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट 22 के स्कोर पर खो दिया। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मार्नस लाबुशेन (6) के रूप में लगा। पहली पारी में 90 रन बनाने वाले लाबुशेन का विकेट भी मैट हेनरी को ही मिला। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 30 पर उस्मान ख्वाजा (11) और फिर 34 के स्कोर पर कैमरन ग्रीन (5) का भी विकेट खो दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड (17) और मिचेल मार्श 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बनाए 372 रन
इससे पहले न्यूजीलैंड ने रविवार को अपने कल के स्कोर 134/2 से आगे खेलते हुए टॉम लैथम (73) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद रचिन रविंद्र (82) और डेरिल मिचेल (58) भी अर्धशतक बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 372 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 94 रन से पिछड़ने वाली कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा।