ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले तेज गेंदबाज नील वैगनर का रिटायरमेंट घोषित करना हर किसी को हैरान कर रहा है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने तो वैगनर के संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि वैगनर का यह फैसला जबरन लिया हुआ लगता है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉस टेलर ने कहा है कि मुझे लगता है कि यह एक मजबूरी वाला संन्यास था।
क्या कहा रॉस टेलर ने ?
ईएसपीएन के अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर रॉस टेलर ने कहा, “मुझे अब समझ आ रहा है और मेरा ऐसा मानना है कि वैगनर को रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया था। हालांकि वह संन्यास लेने वाले थे, लेकिन उन्हें आखिरी टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा करनी थी। वह इस सीरीज के लिए पूरी तरह उपलब्ध थे।” टेलर ने आगे कहा कि वैगनर के जाने से ऑस्ट्रेलिया खेमा बहुत खुश हुआ होगा, उन्होंने जरूर राहत की सांस ली होगी कि वह टीम में नहीं हैं।
वैगनर के आगे किसी को नहीं रखूंगा- टेलर
रॉस टेलर ने आगे कहा है कि नील वैगनर का रिटायरमेंट भले ही भविष्य को देखते हुए कराया गया हो, लेकिन मुझे लगता है कि उनके अंदर अभी भी क्रिकेट बाकि था। बात जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की आती है तो मैं नील वैगनर का आगे किसी को भी नहीं रखूंगा। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आराम से सो रहे होंगे, क्योंकि वैगनर टीम का हिस्सा नहीं हैं।
न्यूजीलैंड के लिए वैगनर ने खेले 64 टेस्ट
बता दें कि नील वैगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए 64 मैच खेले हैं। जिसमें 3.13 की इकोनॉमी रेट से 260 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2012 वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 से 16 फरवरी तक हुए मैच में खेला था।