न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। कंगारू टीम न्यूजीलैंड दौरे पर आई है। जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों का जायजा लेंगी। घरेलू सरजमीं पर टी20 में कीवी टीम का ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबदबा रहा है। कीवियों ने छह मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 10 मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है।
पैट कमिंस की वापसी के बावजूद मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे जबकि मिशेल सैंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। नियमित कप्तान केन विलियमसन अपने तीसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वह इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड को चोट के कारण बाहर ऑलराउंडर डेरिल मिचेल की भी कमी खलेगी।
टी20 सीरीज को चैपल-हैडली ट्रॉफी नाम दिया गया
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज को चैपल-हैडली ट्रॉफी नाम दिया गया है। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज को चैपल-हैडली सीरीज के तौर जाना जाता था। ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज को 2-1 से टी20 सीरीज हराकर यह सीरीज खेलने आई है। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
पहला टी20 | 21 फरवरी | स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन | भारतीय समयानुसार दोपहर 11:40 बजे |
दूसरा टी20 | 23 फरवरी | ईडन पार्क, ऑकलैंड | भारतीय समयानुसार दोपहर 12:40 बजे |
तीसरा टी20 | 25 फरवरी | ईडन पार्क, ऑकलैंड | भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे |
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीमें
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
पिछले 10 मैचों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड: हार, जीत, जीत, जीत, जीत, जीत, बेनतीजा, हार, जीत, जीत।
ऑस्ट्रेलिया: हार, जीत, जीत, हार,हार, जीत, हार, हार, जीत, जीत।
भारत में कहां देख पाएंगे न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज भारत में अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। भारत में सीरीज का कोई लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा।