न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। 216 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई। आखिरी गेंद पर कंगारू टीम को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर टिम डेविड थे। दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइकर एंड पर मिचेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे। टिम डेविड ने साउदी के ओवर की आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ गैप में खेल दिया और ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर चौका मिल गया।

आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए साउदी

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और न्यूजीलैंड की ओर से आखिरी ओवर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने डाला। टिम साउदी आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए। टिम डेविड ने उनके इसओवर में एक छक्का और एक चौके की मदद से 16 रन जड़ दिए। डेविड 10 गेंद में 31 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला ले गए। डेविड ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं मिचेल मार्श 44 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के जड़े।

ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड में 3 साल बाद पहली टी20 जीत

न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की यह 3 साल में पहली टी20 जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड में आखिरी टी20 मैच में मार्च 2021 में जीता था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 15 साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है। इस मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपना तीसरा सबसे बड़ा रन चेज भी किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ साल 2022 में मोहाली में 211 का टारगेट चेज किया था।

कैसा था मैच का हाल?

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे और (63) और रचिन रविंद्र (68) ने शानदार बल्लेबाजी की। कॉनवे ने 46 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। वहीं रचिन रविंद्र ने 35 गेंद में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 68 रन बनाए थे।