टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की मां ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों पर उनके बेटे को ‘कैदी’ की तरह रखने का आरोप लगाया है। स्टार टेनिस खिलाड़ी की मां ने कहा कि उसके साथ ‘अनुचित’ सलूक हो रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर स्टार टेनिस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया था।

दरअसल सर्बिया के 34 वर्षीय ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और उनकी सहायक सदस्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण की आवश्यकता में छूट दी गई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर उनका वीजा रद्द कर दिया गया था और उन्हें हवाई अड्डे पर लगभग आठ घंटे तक रोके रखा गया था।

उन्हें इसके बाद आव्रजन विभाग के एक होटल में रखा गया था। उनके वकीलों ने हालांकि अदालत में वीजा के फैसले को चुनौती दी थी। इसी को लेकर जोकोविच की मां ने कहा, ‘‘मेरी उससे बात हुई। वह ठीक था और सोने की कोशिश कर रहा था। एक मां के रूप में, मैं क्या कह सकती हूं? अगर आप एक मां हैं, तो आप बस कल्पना कर सकते हैं कि आप कैसा महसूस करेंगें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं डरा हुआ महसूस कर रही हूं। पिछले 24 घंटों से, वे उसे एक कैदी की तरह रखे हुए है। यह जरा भी उचित नहीं है। यह मानवीय नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह इससे मजबूत होगा मुझे उम्मीद है कि वह जीतेगा। उसे बहुत बुरी जगह रखा गया है। वहां कीड़े है और बहुत गंदगी है। वहां का खाना भी बहुत बुरा है। वे उसे किसी बेहतर होटल या हमारे किराये के घर में जाने का मौका नहीं दे रहे हैं।’’

वहीं उनके पिता एस जोकोविच ने बी92 इंटरनेट पोर्टल को बताया कि उनके बेटे को हवाई अड्डे पर ऐसे कमरे में रखा गया है जिसमें कोई और प्रवेश नहीं कर सकता और दो पुलिस अधिकारी पहरा दे रहे हैं। जोकोविच के माता-पिता ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन पर उनके बेटे के साथ कैदी की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया।

अदालत में पहुंचा मामला

नोवाक जोकोविच ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। ‘फेडरल सर्किट कोर्ट’ के न्यायाधीश एंथनी केली ने वीजा फैसलों की समीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त करने में देरी जोकोविच के मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया और उनके निर्वासन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

वहीं सरकार के एक वकील ने भी इस पर सहमति व्यक्त की कि 34 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी को अगली सुनवाई से पहले निर्वासित नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘नियम एकदम साफ है । आपको मेडिकल छूट लेनी होगी जो उसके पास नहीं थी। हमने सीमा पर बात की और वहीं ये हुआ।’’

पहले भी जोकोविच का विवादों से रहा है नाता

पत्नी के साथ धोखा?

नोवाक जोकोविच का पहले भी कई विवादों में नाम आता रहा है। सर्बियन पॉप स्टार नताशा बेकवैलेक और डीजे लेडी ली के साथ उनकी दोस्ती के कारण उनकी पत्नी जेलेना के साथ उनके रिश्तों में खटास की खबरें थीं। लोकल मीडिया ने उनके ऊपर अपनी पत्नी के साथ धोखा करने का आरोप भी लगा दिया था।

इसके अलावा सर्बियाई मॉडलPKL 2021-22, Day 16 Results: जयपुर पिंक पैंथर्स को 7 अंक से हरा टॉप पर पहुंची बेंगलुरु बुल्स, पटना पायरेट्स और तमिल थलाइवाज का मैच हुआ टाई नतालिया स्केकिक (Natalia Scekic) ने भी एक बार खुलासा किया था कि उन्हें करीब 60 हजार यूरो ऑफर किए गए थे। उन्हें बस जोकोविच के टैप करके उनका प्राइवेट फुटेज पब्लिक करना था। लेकिन उन्होंने इसके लिए साफतौर पर इंकार कर दिया था।

टॉइलेट ब्रेक पर उठे सवाल!

इतना ही नहीं मैच के बीच में टॉइलेट ब्रेक लेने को लेकर भी जोकोविच पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। वैसे तो टेनिस खिलाड़ियों को मैच को दौरान मेडिकल इमरजेंसी या नेचर कॉल के लिए कोर्ट छोड़ने की अनुमति होती है। लेकिन जोकोविच के ऊपर इन ब्रेक्स का अनुचित और एक योजना के तहत उपयोग करने का आरोप लग चुका है।

गुस्से में लाइन जज के मारी बॉल!

वहीं जोकोविच अपने गुस्से को लेकर भी कई बार विवादों में रहे हैं। 2020 यूएस ओपन में उन्हें लाइन जज लॉरा क्लार्क के गले पर बॉल मारने के लिए डिसक्वालीफाई भी किया गया था। गुस्साए जोकोविच फैंस की तरफ से क्लार्क को जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। इससे पहले भी अंपायर पर चिल्लाने से बॉल गर्ल पर टॉवल फेंकने तक कई बार सर्बियाई स्टार को विवादों में घिरना पड़ा है।