आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, लेकिन कभी-कभी बल्लेबाज एक गेंदबाज के रूप ऐसा रिकॉर्ड बना जाते हैं जो हैरान कर देता है तो कभी-कभी गेंदबाज बतौर बल्लेबाज ऐसा रिकॉर्ड बना देता है जो अपने आप में अद्भुत होता है। कुछ ऐसा ही हाल कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन का है। सुनील नरेश शानदार स्पिनर हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज भी उन्होंने कुछ बेहद शानदार पारियां खेली हैं जो कमाल का है।

नरेन को कई बार आईपीएल में केकेआर ने बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम पर आजमाया है और उन्होंने कई मौकों पर कमाल का प्रदर्शन किया तो कई बार उन्होंने निराश भी किया, लेकिन इस लीग में पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है जो कई विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम पर दर्ज नहीं है।

यशस्वी, बेयरस्टो, शॉ और सहवाग से आगे हैं सुनील

आईपीएल के पॉवरप्ले में कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच अगर स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो इसमें सुनील नरेन अव्वल हैं। सुनील नरेन ने आईपीएल के पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए कुल 665 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान कमाल का रहा है। उन्होंने ये रन 171.83 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। आईपीएल के पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 152.09 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यशस्वी ने पॉवरप्ले में अब तक राजस्थान के लिए 727 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं जिन्होंने आईपीएल में अब तक पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 762 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.69 का रहा है। वहीं दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस सूची में चौथे क्रम पर हैं जिन्होंन दिल्ली के लिए पॉवरप्ले में 1206 रन 145.30 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 143.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 1568 रन बनाए हैं।

आईपीएल पावरप्ले में उच्चतम स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 500 रन)

171.83 – सुनील नरेन (665 रन)
152.09 – यशस्वी जायसवाल (727 रन)
147.69 – जॉनी बेयरस्टो (672 रन)
145.30 – पृथ्वी शॉ(1206 रन)
143.85 – वीरेंद्र सहवाग (1568 रन)