विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के सामने एक बड़ा सवाल है कि बल्लेबाजी क्रम में नंबर 4 की महत्वपूर्ण जगह कौन भरेगा। कोहली ने टेस्ट प्रारूप में नंबर 4 पर भारत के लिए लंबे समय तक बैटिंग की और उनके जाने के बाद ये स्थान खाली है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर और क्रिस श्रीकांत ने बताया कि नंबर 4 के लिए कौन परफेक्ट होगा, हालांकि इसको लेकर दोनों के विचार पूरी तरह से अलग-अलग थे।
नंबर 4 के लिए बेस्ट हैं शुभमन गिल- जाफर
वसीम जाफर ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली की जगह टेस्ट में नंबर 4 के लिए सबसे परफेक्ट शुभमन गिल हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन इसके लिए सही व्यक्ति हो सकते हैं। वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें नंबर 4 पर आना चाहिए। वहीं उन्होंने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बारे में कहा कि इन दोनों को रेड बॉल क्रिकेट में ओपनर की भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि केएल को ओपनिंग जारी रखनी चाहिए। जो चीज टूटी नहीं है, उसमें बदलाव क्यों किया जाए। वहीं जाफर ने साई सुदर्शन को नंबर 3 पर लगातार मौका दिए जाने का समर्थन किया और कहा कि साई सुदर्शन आश्वस्त दिखते हैं और उन्हें नंबर 3 पर लंबे समय तक मौका दिया जाना चाहिए।
केएल राहुल हैं 4 नंबर के लिए परफेक्ट- श्रीकांत
हालांकि श्रीकांत की राय नंबर 4 को लेकर वसीम जाफर से अलग दिखी और उन्होंने कहा कि इस स्थान पर केएल राहुल को खेलना चाहिए। श्रीकांत ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के अगले नंबर 4 की बात करें तो मेरे लिए केएल राहुल को यह स्थान दिया जाना चाहिए। वह टेस्ट क्रिकेट में आगे चलकर भारत के लिए अहम खिलाड़ी हो सकते हैं। उनके पास सही तकनीक है और प्रबंधन को उन्हें यह भूमिका देनी चाहिए।