हिन्दी फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे का क्रिकेट के लगाव जगजाहिर है और वो आईपीएल के दौरान केकेआर को सपोर्ट करते हुए दिखती रहती हैं। अनन्या ने हाल ही में भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ एक ऐड भी शूट किया था जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
साल 2019 में अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी और उसमें इन्होंने श्रेया रंधावा का रोल प्ले किया था। बहरहाल 25 साल की इस अभिनेत्री ने खुलासा किया की वो किसे अपना फेवरेट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ ऑल टाइम मानती हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने शुभमन गिल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत या फिर एमएस धोनी का नाम नहीं लिया।
अनन्या ने विराट कोहली को बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर
अनन्या पांडे ने स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए बताया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है। अनन्या से जब पूछा गया कि योर फेवरेट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ ऑल टाइम कौन हैं तो उन्होंने बिना किसी झिझक के विराट कोहली का नाम लिया।
अनन्या पांडे ने इसके लिए शुभमन गिल का नाम नहीं लिया जिसके साथ उन्होंने हाल ही में एक ऐड शूट किया था और दोनों के बीच इसके बाद अफेयर तक की खबर सामने आने लगी थी, तो वहीं उन्होंने हार्दिक पांड्या का भी नाम नहीं लिया जिनके साथ वो मुकेश अंबानी के दूसरे बेटे अनंत अंबानी की शादी समारोह के दौरान जमकर डांस करती हुई नजर आईं थीं। हार्दिक भी शानदार ऑलराउंडर हैं और भारतीय टीम के लिए खेलते हैं। अनन्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा का भी नाम नहीं लिया जबकि उन्होंने एमएस धोनी को भी इग्नोर किया जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलाए थे।