विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टेस्ट प्रारूप में अब उनकी जगह भारत के लिए नंबर 4 पर कौन खेलेगा। इसको लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने सलाह दी है कि कौन बल्लेबाज नंबर 4 पर कोहली का सही विकल्प होगा।

नंबर 4 के लिए परफेक्ट हैं करुण नायर

हैरानी की बात ये रही कि संजय बांगड़ ने इसके लिए शुभमन गिल और केएल राहुल का नाम नहीं लिया। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए संजय ने उस बैटर का नाम बताया जिसे नंबरर 4 पर टेस्ट में बैटिंग करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं नंबर 4 पर करुण नायर के बारे में सोच रहा हूं। अगर घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने और इसे बेंचमार्क के तौर पर इस्तेमाल करने की बात करें तो करुण ने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। मेरे हिसाब से उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए।

अभिमन्यु को भी टेस्ट टीम में मिलनी चाहिए जगह

संजय बांगड़ ने करुण नायर के अलावा बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को लेकर भी बात की और कहा कि वो भी टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं। संजय ने कहा कि अभिमन्यु का क्या होगा, उन्होंने बहुत रन बनाए हैं और मुझे विश्वास है कि वो टेस्ट टीम में जगह बना लेंगे। आपको बता दें कि अभिमन्यु को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले अनाधिकारिक टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे पर इस सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।