टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जाएगा जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। इस अहम टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान पिछले महीने कर दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों जैसे कि श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया गया, लेकिन रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी के टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई।
गिल को टी20 टीम में जगह नहीं मिलने से हैरान हैं पोंटिंग
भारत ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा की थी जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया जबकि ईशान किशन दो साल बाद नेशनल टीम में वापस आए। यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली, जबकि भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया।
श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल लंबे समय से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं लेकिन गिल को टीम से बाहर किए जाने से क्रिकेट जगत हैरान रह गया। हालांकि 26 साल के इस खिलाड़ी का अगस्त में टीम में वापसी के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्हें सूर्यकुमार का डिप्टी भी बनाया गया था। पोंटिंग ने कहा कि गिल को टीम में न चुने जाने पर उन्हें हैरानी हुई और उन्होंने आगे कहा कि यह भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की गहराई को दिखाता है।
सहवाग का महारिकॉर्ड कोहली के निशाने पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक लगाते ही बनेंगे नंबर 1
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा कि मुझे पता है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में गिल का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है। पिछली बार जब मैंने उन्हें खेलते हुए देखा था वह यूके में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ थी जहां उन्होंने इतनी अच्छी बैटिंग की थी जितनी मैंने किसी को करते हुए नहीं देखी। मुझे लगता है एक तो मैं हैरान हूं, लेकिन दूसरा यह भारतीय क्रिकेट की गहराई दिखाता है।
पोंटिंग ने आगे कहा कि आप सोच सकते हैं कि शुभमन गिल जैसा अच्छा खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना जाता तो यह दिखाता है कि उनके पास कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और आईसीसी के सभी इवेंट में आपको इस टीम को टॉप पर रखना ही होगा क्योंकि ये टीम काफी मजबूत है।
शमी की भारतीय टीम में वापसी होगी या नहीं, 829 विकेट और 9033 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने बताया
