IPL 2025: पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। इस मैच में पंजाब अच्छी स्थिति में थी और इस टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे।

पंजाब के लिए इस मैच में प्रियांश आर्या ने 69 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन की पारी खेली थी जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं केकेआर इस मैच में सिर्फ एक ओवर ही खेल पाई थी और इस टीम के 7 रन थे, लेकिन फिर ऐसी बारिश आई कि एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और मैच बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हुआ।

प्रियांश आर्या ने पंजाब के लिए 9 मैचों में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

पंजाब और केकेआर दोनों को ही इस मैच में नुकसान हुआ क्योंकि जो टीम जीत जाती उसे पूरे दो अंक मिलते और अंकतालिका में उनकी स्थिति मजबूत होती। पंजाब की बात करें तो इस मैच के बाद वो टीम अब 11 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम अच्छा खेल रही है और खुद कप्तान भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन पंजाब की तरफ से इस सीजन के पहले 9 मैचों में श्रेयस ने नहीं बल्कि उनके ओपनर प्रियांश आर्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

प्रियांश आर्या अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा खेल रहे हैं और केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने 69 रन की शानदार पारी खेली और पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर 120 रन की शतकीय साझेदारी की। प्रियांश ने अब तक इस सीजन में खेले 9 मैचों में 200.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 323 रन बनाए हैं और वो पंजाब की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। पंजाब के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर प्रभसिमरन सिंह हैं जिन्होंने अब तक खेल 9 मैचों में 292 रन बनाए हैं जबकि तीसरे नंबर पर 9 मैचों में 288 रन बनाकर श्रेयस अय्यर तीसरे स्थान पर हैं।