बाबर आजम ने पाकिस्तान वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि कौन उनकी जगह अगला कप्तान बन सकता है। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि फखर जमां या मोहम्मद रिजवान में से किसी एक को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। बाबर आजम ने मंगलवाल को कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

बाबर को होगा कप्तानी छोड़ने का फायदा

यूनिस खान ने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद बाबर को एक क्रिकेटर के तौर पर बहुत फायदा होगा। 2000 से 2017 तक 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 मैच खेलने वाले यूनिस ने कहा कि पाकिस्तान को अपने सबसे बड़े खिलाड़ी को कप्तान बनाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए। यूनिस ने एडिलेड ओवल में संवाददाताओं से कहा कि कप्तानी से हटना बाबर आजम के लिए फायदेमंद होगा। हमारी संस्कृति में हम अक्सर सबसे बड़े खिलाड़ी को कप्तान बनाते हैं, जो मुझे लगता है कि एक गलती है। इस भूमिका के लिए मोहम्मद रिजवान या फखर जमां के नाम पर विचार किया जाना चाहिए।

पाकिस्तान को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां वे तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेंगे। उन्होंने उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की लेकिन साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट से उनके चयन संबंधी मामले को सुलझाने को कहा। यूनिस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मौजूदा टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं और टीम चयन को लेकर निश्चित रूप से कुछ मसले हैं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है।

यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए काम करने के लिए रेड-बॉल कोच जेसन गिलेस्पी की भी प्रशंसा की। यूनिस ने कहा कि मैंने जेसन गिलेस्पी के साथ क्रिकेट खेला है। वह पाकिस्तान टीम को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, चयन के मामले में बेहतर निर्णय लेने की जरूरत है। पाकिस्तान हाल ही में बांग्लादेश से 2-0 से हारा है और अक्टूबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा। आपको बता दें कि गुरुवार को एडिलेड ओवल में यूनिस खान को विशेष सम्मान दिया गया। ऑस्ट्रेलिया में इस दिग्गज बल्लेबाज को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और अब साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (SACA) के हाई-परफॉरमेंस कोच मार्क कॉसग्रोव से आधिकारिक साउथ ऑस्ट्रेलिया रेडबैक्स कैप मिली।