भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय सेलेक्टर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिंकू सिंह को भारतीय टीम में शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। गंभीर का मानना है कि 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को इस मार्की टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।

रिंकू सिंह नहीं यशस्वी जयसवाल को मिलना चाहिए मौका

गौतम गंभीर ने अपनी राय देते हुए कहा कि रिंकू सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित करना चाहिए। आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने आइपीएल के इस सीजन में यानी आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आइपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम के जीत दिलाई थी और उनकी यह पारी हर किसी के जहन में बस गया। 25 साल के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए ते और 59.25 की औसत साथ ही 149.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल थे।

गंभीर ने न्यूज 18 के साथ बात करते हुए कहा कि रिंकू सिंह की कहाना प्रेरणादायक है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है, लेकिन सिर्फ एक सीजन के बाद किसी खिलाड़ी का चयन नहीं करें। उन्होंने आगे कहा कि रिंकू को घरेलू सीजन में रन बनाने दीजिए और फिर आईपीएल में लौटकर रन बनाने दीजिए और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं।

गंभीर ने यशस्वी जयसवाल के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और उनका चयन योग्यता के आधार पर हुआ है। उन्होंने कहगा कि भारत में मसला यह है कि हम आईपीएल में दो महीनों में किए गए प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हैं और जो भी अच्छा करता है उसे भारतीय टीम में शामिल करते हैं। यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाया है। गौरतलब है कि यशस्वी ने आईपीएल 2023 में खेले 14 मैचों में एक शतक की मदद से 625 रन बनाए ते जिसमें उनका औसत 48.08 का रहा था जबकि स्ट्राइक रेट 163.61 का था।