न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज की। लेकिन, इसके बाद जब तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई तो भारत को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई और न्यूजीलैंड ने क्लीन स्विप कर अपना हिसाब चुकता किया। भारत की ओर से अच्छी बात रही की केएल राहुल ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया और शानदार प्रदर्शन किया। इस तरह की लय में होने के बाद भी केएल राहुल का चयन टेस्ट टीम के लिए नहीं हुआ है जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज जहीर खान ने भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान पर निशाना साधा है।

21 फरवरी से भारत को न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में केएल राहुल को नहीं चुना गया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जहीर खान ने कहा कि राहुल लगातार अपने आप आपको एक अलग ही स्तर पर ले जा रहे हैं।

वह जिस तरह से टीम में हर नंबर पर फिट हो जाते हैं वो बहुत बड़ी बात है। राहुल यह नहीं सोचते उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, वह परिस्थितियों के हिसाब से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करना बहुत अच्छे से जानते हैं।

वहीं, जहां तक उनके टेस्ट सीरीज में नहीं चुने जाने का सवाल है तो मेरा सोचना है कि उन्हें टीम में होना चाहिए, क्योंकि वो अभी जिस फॉर्म में हैं वो ये नहीं देखेंगे कि में किस गेंद से खेल रहा हूं। राहुल को टीम में न शामिल करना टीम के लिए परेशानी की बात है ना कि केएल राहुल के लिए।

बता दें कि टी20 और वनडे सीरीज दोनों में ही केएल राहुल ने अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन शानदार लय में दिखे। वनडे सीरीज में उन्होंने एक अर्धशतक तो एक शतक जमाया।