क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 453 टी20 मैच में 36.44 के औसत से 14321 रन बनाए हैं। वह टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 22 शतक, 87 अर्धशतक और 1045 छक्के लगाए हैं। वह टी20 मुकाबलों में एक हजार से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

क्रिस गेल जब मैदान पर उतरते हैं तो गेंदबाजों में उनका खौफ रहता है। हालांकि, विराट कोहली ( Virat Kohli ) की मानें तो इस कैरेबियाई बल्लेबाज से गेंदबाज ही नहीं, अंपायर तक दहशत में रहते हैं। विराट कोहली ने यह बात यूट्यूब के ओकट्री चैनल के शो ‘ब्रेकफॉस्ट विद चैंपियंस’ में बताई थी। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच की कहानी सुनाई थी। उस समय क्रिस गेल आईपीएल में उनकी ही अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे।

विराट कोहली ने मैच की कहानी सुनाते हुए कहा, ‘बैंगलोर में मैच चल रहा था। क्रिस गेल भाईसाहब अपने पूरे जोश में थे। उन्होंने सामने वाली टांग साइड की। बॉल रडार में आ गई। उन्होंने सामने शॉट लगाया। मेरे पास इतना ही टाइम था कि मैं अपना सिर बाईं या दाईं ओर ही घुमा पाता। मैंने अपना सिर दाईं ओर किया। बॉल बिल्कुल मेरे गर्दन के बगल से निकल गई।’

विराट ने कहा, ‘जैसे ही बॉल निकली। अंपायर ने मुझसे कहा कि तुम क्या कर रहे हो? मैंने कहा- क्यों क्या हुआ? इस पर अंपायर ने कहा- सुनो। जब क्रिस गेल शॉट लगाए तो इधर-उधर नहीं होना है। नीचे की ओर बैठना है। नहीं तो उसका शॉट तुम्हारे हेलमेट लगेगा। हेलमेट से लगकर गेंद मेरी लगेगी और मैं मर जाऊंगा।’

विराट कोहली ने आगे बताया, ‘तब मैंने अंपायर से कहा- ओके। तब मुझे पता चला कि गेल की कितनी दहशत है। गेल की इतनी दहशत थी कि अंपायर तक डरते थे। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते तो अंपायर बिल्कुल सहमे से खड़े होते थे।’

बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल में शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और प्रीति जिंटा के सह मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रह चुके हैं।