महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को 42 साल के हो गए और वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीन-तीन आईसीसी खिताब जीते थे साथ ही उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को पहली बार नंबर एक बनाया था। ऐसे कई क्रिकेटर हुए जिन्होंने धोनी के अंडर खेला और खूब चमके। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मो. कैफ से जब भारत के बेस्ट कप्तान के बारे में बात की गई तब उन्होंने एमएस धोनी का नहीं बल्कि सौरव गांगुली का नाम लिया।

कैफ ने गांगुली को बताया बेस्ट कप्तान

मो. कैफ ने भारत के लिए 2000 से लेकर 2006 तक खेला था और दौरान ज्यादातर वक्त सौरव गांगुली ही टीम इंडिया के कप्तान रहे थे। इस दौरान कैफ ने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली थी जिसमें साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई पारी भी थी। कैफ ने बताया कि गांगुली ने एक बार कहा था कि मैदान पर जाओ और अपना बेस्ट शॉट खेलो और बाकी सबकुछ मैं देख लूंगा। यह कुछ ऐसा था जो कोई भी युवा खिलाड़ी अपने कप्तान से चाहता है और इससे उसका उत्साह बढ़ता है।

मो. कैफ ने डीडी न्यूज के साथ बात करते हुए आगे कहा कि मैं कह सकता हूं कि सौरव गांगुली भारत के बेस्ट कप्तान थे। मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि मैदान पर जाकर अपने बेस्ट शॉट खेलो और मैं यहां पर तुम्हें बैक करने के लिए या सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से खड़ा हूं। अगर आपके पास सौरव गांगुली जैसा कप्तान हो तो आपका आत्मविश्वास ऐसे ही बढ़ जाता है।

आपको बता दें कि सौरव गांगुली को जब साल 2000 में टीम इंडिया कप्तान बनाया गया था तब भारतीय टीम बेहद बुरे दौर से गुजर रही थी। फिक्सिंग के मामले में मो. अजहरुद्दीन और अजय जडेजा पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया था और टीम पर अच्छा करने का दवाब था। इसके बाद गांगुली ने एक नई टीम बनाई और फिर टीम ने सीरीज दर सीरीज जीतना शुरू किया। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम 2003 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।