IPL mega auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले आरसीबी को किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी। आकाश चोपड़ा ने इस टीम में पूरी तरह से बदलाव का सुझाव दिया और कहा कि अगले सीजन के लिए ये टीम सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी के लिए रिटेंशन में पहली पसंद विराट कोहली ही होंगे, लेकिन दूसरे नंबर पर कौन होना चाहिए इसके लिए उन्होंने चौंकाने वाला नाम लिया।
दूसरे नंबर के लिए ग्रीन हो सकते हैं आरसीबी की पसंद
आरसीबी में कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन आकाश चोपड़ा ने दूसरे नंबर पर रिटेंशन के लिए टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस या फिर ग्लेन मैक्सवेल के नाम का सुझाव नहीं दिया। आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहली बार 18 करोड़ रुपये पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी के लिए दिया जाएगा और इस टीम की पहली पसंद बिना किसी शक के विराट कोहली ही होंगे। अब बात अगर दूसरे रिटेंशन की हो तो इस नंबर वाले खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये दिए जाएंगे और मेरे लिए इस नंबर पर सबसे फिट कैमरन ग्रीन होंगे।
मैक्सवेल, सिराज, डुप्लेसिस को जाने दो
आकाश ने आगे कहा कि ग्रीन ऑलराउंडर हैं और काफी मजबूत प्लेयर हैं। उनके पास जिस तरह की प्रतिभा है तो मैं तो उनसे ओपनिंग करवाना शुरू कर दूंगा और वो मुझे गेंदबाजी में 4 ओवर भी करके देंगे। ग्रीन का भविष्य शानदार है और वो दूसरे रिटेंशन के लिए सही प्लेयर होंगे। आरसीबी के लिए तीसरे नंबर पर मेरी पसंद रजत पाटीदार होंगे, लेकिन मैं फॉफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सलेल के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि चौथे नंबर के रिटेंशन के लिए 18 करोड़ देने होंगे। मैं सिराज के बारे में भी नहीं सोच रहा हूं उसे भी जाने दो और आकाश दीप को भी। सिर्फ एक खिलाड़ी है जो अनकैप्ड है जिस पर 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे वो यश दयाल हो सकते हैं। मुझे लगता है कि मैं यश दयाल को 4 करोड़ में रोक लूंगा।