वर्ल्ड क्रिकेट में अगर टैलेंटेड खिलाड़ियों की बात की जाए तो कई नाम सामने आते हैं जिसमें ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, जो रूट, सुनील गावस्कर शामिल हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की नजर में इनमें से कोई भी वर्ल्ड का सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर नहीं है। पोंटिंग के मुताबिक जैक कैलिस उनकी नजर में दुनिया के सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर हैं।

जैक कैलिस को कैलिस को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने 90 और 2000 के दशक में अपने खेल से विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बना रखा था। कैलिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20आई मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 13289, 11579 और 666 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 292, वनडे में 273 और टी20आई में 12 विकेट भी लिए थे। उन्होंने 2008-2010 तक आईपीएल में आरसीबी के लिए भी खेला और बाद में केकेआर के लिए खेले, जिसमें उन्होंने 2400 से अधिक रन बनाए और 65 विकेट लिए।

जैक कैलिस हैं मोस्ट टैलेंटेड क्रिकेटर

रिकी पोंटिंग ने स्काईस्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से अपने आलराउंड खेल की वजह से कैलिस अब तक के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज की बात नहीं कर रहा हूं मैं एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर की बात कर रहा हूं। जैक्स कैलिस ने 44, 45 टेस्ट शतक बनाए हैं, शायद 300 विकेट, शायद उससे भी ज्यादा और टेस्ट क्रिकेट में उनका कैचिंग रिकॉर्ड भी अविश्वसनीय है। इसलिए मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे अंडर रेटेड खिलाड़ियों में से एक हैं। मेरा मतलब है, मुझे पता है कि उन्हें रेट किया गया है जाहिर है कि उन्हें रेट किया जाना चाहिए, लेकिन बहुत से लोग उन्हें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में नहीं देखते हैं लेकिन मेरी नजर में वो सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं।

लारा को बताया मोस्ट नैचुरल टैलेंटेड बैट्समैन

हालांकि लारा से जब पूछा गया कि आपकी नजर में कौन मोस्ट नैचुरल टैलेंटेड बैट्समैन है तो उन्होंने इसके लिए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम लिया। लारा ने 131 टेस्ट और 299 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 11953 और 10405 रन बनाए थे। इसके अलावा उनके नाम पर कुल 53 शतक भी शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400* रन बनाए। पोंटिंग ने कहा कि मैं कहूंगा कि स्वाभाविक रूप से सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज ब्रायन लारा होंगे।