आईपीएल 2024 धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला जा रहा है और क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस आईपीएल में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं साथ ही साथ बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की प्रतिद्वंदिता भी अपने चरम पर है। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर रूल की वजह से गेंदबाजों की पिटाई इस लीग में खूब हो रही है, लेकिन बल्लेबाज जितने बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं फैंस का मनोरंजन उतना ही ज्यादा होता है। आईपीएल में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बन रहे हैं और पुराने टूट रहे हैं तो वहीं इस लीग के रोमांच के दौरान गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन ने बताया कि वो कौन बल्लेबाज है जो टी20 क्रिकेट में 200 रन का व्यक्तिगत स्कोर बना सकता है।

रोहित शर्मा बना सकते हैं 200 रन

केन विलियमसन ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए एक बोल्ड भविष्यवाणी की और बताया कि रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी20 क्रिकेट में 200 रन का आंकड़ा छू सकते हैं। आईपीएल और टी20 क्रिकेट में में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिेस गेल के नाम पर दर्ज है। गेल ने ये कमाल आईपीएल में ही किया था और 66 गेंदों पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी साल 2013 में खेली थी। केन ने रोहित के बारे में कहा कि उन्हें पता है कि 200 का स्कोर किस तरह से बनाया जा सकता है और वनडे क्रिकेट में उन्होंने ऐसा तीन बार किया है।

आईपीएल 2024 की बात करें तो मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब तक हर मैच में लगभग रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस लीग का अपना दूसरा शतक भी इसी सीजन में लगाया और सीएसके के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेली थी हालांकि इस मैच में उनकी टीम को हार मिली थी, लेकिन रोहित ने इस सीजन में अपना पहला शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली थी। इस सीजन में रोहित शर्मा ने 167 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 261 रन बनाए हैं और अपनी टीम को हर बार तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। वैसे रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं और ऐसे में उनके पास टी20 में बहुत ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन उनके पास जो भी समय है उसमें वो हो सकता है कि 200 का आंकड़ा छू लें।