टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर अब काफी बातें हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान पिछले महीने किया जा चुका है और इस टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन जैसे स्टार प्लेयर्स हैं जो अपने दम पर मैच जीतने की ताकत रखते हैं, लेकिन कौन खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम साबित होगा इसके बारे में पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने बताया।
हार्दिक पंड्या होंगे सबसे बड़े मैच विनर
साउथ अफ्रीका के लेजेंज एबी डिविलियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का सबसे अहम खिलाड़ी करार दिया। अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की टीम कांबिनेशन के बारे में बात करते हुए इस टीम की गहराई और फ्लेक्सिबिलिटी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में बहुत सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जो बैट और बॉल दोनों से स्किल दिखाते हैं इसलिए आप टीम के बैलेंस के साथ सच में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे जबकि संजू सैमसन विकेटकीपर होंगे। मैंने देखा कि यहां ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा नहीं हैं तो ये वे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह नहीं बना पाए। एबी ने साफ किया कि हार्दिक पांड्या एक खास खिलाड़ी हैं और वो इस टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। वह ऐसा खिलाड़ी है जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिता सकते हैं। वह किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
पूर्व प्रोटियाज कप्तान ने विरोधी टीमों पर हार्दिक के असर के बारे में बताया और कहा कि जब वह बैटिंग करने आते हैं तो विपक्षी टीम को ऐसा लगता है कि हमें उन्हें आउट करना होगा नहीं तो अगर वह तीन या चार ओवर तक बैटिंग करते हैं तो हम मैच हार जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक के हाथ में गेंद होने पर भी ऐसा ही होता है। जैसे ही वह आते हैं आपको लगता है कि उनके पास गोल्डन आर्म है और वह पार्टनरशिप तोड़ सकते हैं इसलिए सूर्यकुमार यादव के लिए टीम में उनका होना एक बहुत बड़ी बात है। वो भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर होंगे।
सहवाग का महारिकॉर्ड कोहली के निशाने पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक लगाते ही बनेंगे नंबर 1
