Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया। शोएब अख्तर ने बताया कि वो किसे मॉडर्न डे क्रिकेट में टी20 का सबसे विध्वंसक बैटर मानते हैं। शोएब ने इसके लिए इस वक्त टी20आई के नंबर एक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा या फिर तिलक वर्मा या सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया।

स्पिनर्स के लिए मौत हैं फखर जमान

शोएब ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट का सबसे विनाशकारी बल्लेबाज पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान को करार दिया। उन्होंने कहा कि फखर जमान एक विध्वंसक बैटर हैं और खासतौर पर टी20 में। जब वो खेलते हैं तब मैच को अपने साथ ले जाते हैं और मुझे लगता है कि इस प्रारूप में साल 2016 के बाद सबसे अच्छा खेलने वाला एक ही बल्लेबाज है और वो फखर जमान है।

शोएब ने फखर जमान की जमकर तारीफ की और उनके खेलने के तरीके के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हैं और अगर वो फॉर्म में हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। वो कमाल के हैं और स्पिनरों के लिए वो मौत के समान हैं। उनके सामने स्पिनर्स की नहीं चलती और वो स्पिनर्स को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं मानो वो स्पिनर को खोज रहे होते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि फखर जमां अगर 5 ओवर क्रीज पर टिक गए तो फिर कमाल हो जाएगा। वो मैच को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं और 5 ओवर के बाद अगर स्पिनर आएंगे तो वो क्या करेंगे ये सभी को पता है। स्पिनर्स की उनके सामने एक नहीं चलेगी और वो यूएई में पाकिस्तान के लिए मैच विनर साबित होंगे।