टीम इंडिया ने छोटी दीपावली की रात भारतीय फैंस को जबर्दस्त तोहफा दिया। उसने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 33वें में अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रन से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में यह उसकी पहली जीत है। लगातार दो हार के बाद इस जीत से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें फिर जिंदा हो गईं। जीत के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई। इनमें से कुछ लोगों ने अंदाज बहुत ही अनूठा था।
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी अनोखे अंदाज में बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय लोग दीपावली के दौरान मिठाई खाना पसंद करते हैं, लेकिन आज की रात अफगान जलेबी की बारी थी।’ उन्होंने अपने ट्वीट को INDvAFG और T20WorldCup21 पर टैग भी किया। वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं। वह ट्विटर पर अलग अंदाज में ट्वीट करते हैं, मीम्स शेयर करते हैं और वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं।
वसीम जाफर ने भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान भी एक वीडियो और मीम्स शेयर किया। भारतीय टीम ने जब 210 रन का स्कोर खड़ा किया तो उसके बाद उन्होंने ‘देर लगी आने में तुमको, देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो, शुक्र है फिर भी आए तो’ गाने वाला वीडियो शेयर किया। इसके बाद उन्होंने जो मीम्स शेयर किया, वह भी काफी मजेदार था।
भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्कृष्ट जीत। शीर्ष बल्लेबाजी। केएल राहुल और रोहित शर्मा और दो विशेष खिलाड़ियों ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या द्वारा शानदार फिनिश। गेंद के साथ मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा। अब यह मोमेंटम (जीत की लय) बनाए रखना।’ भज्जी ने इसके बाद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वाली इमोजी पोस्ट की।
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 210 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 गेंद में 74, केएल राहुल ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 गेंद में 69, ऋषभ पंत ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 13 गेंद में नाबाद 27 और हार्दिक पंड्या ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 13 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना पाई। मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन 14 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
