मुंबई के कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए भारत ए दौरों पर अतिरिक्त अनुभव की जरूरत नहीं है। शार्दुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरफराज खान का घरेलू प्रदर्शन और उनका अनुभव ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार करता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो इंडिया ए टीम से बाहर हैं।
सरफराज को इंडिया ए के लिए खेलने की नहीं है जरूरत
शार्दुल ठाकुर ने आगे हा कि आजकल इंडिया ए टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी जाती है जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जाता है। सरफराज ने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के लिए खेला था और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और वजन भी कम किया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।
सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब मुंबई के इस बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट के लिए भारत ए टीम में शामिल नहीं किया गया। शार्दुल ठाकुर ने उनके इंडिया ए टीम में नहीं चुने जाने के बारे में बात करते हुए कहा कि सरफराज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए इंडिया ए के लिए खेलने की जरूरत नहीं है। अगर वह फिर से रन बनाने लगे तो वह सीधे टेस्ट सीरीज़ भी खेल सकते हैं।
ठाकुर ने आगे कहा कि वह एक सीनियर खिलाड़ी हैं और जब भी हम उन्हें मैदान पर उतारते हैं, वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। सरफराज ने 200-250 से भी बड़े स्कोर किए हैं और ये पारियां तब आईं हैं जब टीम शुरुआत में ही दो-तीन विकेट खो चुकी थी। दबाव में इस तरह की पारी खेलने के लिए आपके अंदर कुछ खास होना चाहिए।
