रणजी ट्रॉफी 2024 में उत्तर प्रदेश की टीम के कप्तान नितीश राणा ने उस वजह पर से पर्दा उठाया है जिस कारण उन्होंने पिछले साल दिल्ली की टीम छोड़ यूपी जॉइन कर ली थी। नितीश राणा ने कहा है कि दिल्ली की टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं था, इसीलिए उन्होंने यह फैसला किया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नितीश राणा को लगता था कि दिल्ली टीम का ड्रेसिंग रूम का माहौल उनके करियर के लिए अच्छा नहीं था।
क्या कहा नितीश राणा ने?
क्रिकबज से बातचीत के दौरान नितीश राणा ने कहा है, “मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि दिल्ली टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल मेरे करियर के लिए अच्छा नहीं था। मुझे लगा कि मेरे करियर के लिए बदलाव जरूरी है। मैंने एलीट टीम के तौर पर हमेशा से यूपी की तरफ ही देखा था और मैं यहां पर लोगों को जानता भी था। किस्मत से मुझे वो टीम मिल गई, जहां पर मुझे सम्मान मिल रहा है।”
दिल्ली की तरफ से ही नितीश ने किया था डेब्यू
बता दें कि नितीश राणा ने 2015-16 में दिल्ली के लिए खेलते हुए ही अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने दिल्ली के लिए 43 फर्स्ट क्लास मैच टीम का प्रतिनिधित्व किया। दिल्ली के लिए नितीश राणा ने 2 हजार से उपर फर्स्ट क्लास रन बनाए। दिल्ली के लिए खेलते हुए नितीश ने 5 फर्स्ट क्लास सेंचुरी भी लगाईं।
यूपी के लिए नितीश राणा ने लगाई पहली सेंचुरी
नितीश राणा ने पिछले साल ही दिल्ली का साथ छोड़ यूपी की टीम जॉइन कर ली थी। यूपी के लिए नितीश ने 3 मुकाबले खेल लिए हैं। अभी मुंबई के खिलाफ चल रहे मुकाबले में नितीश राणा ने सेंचुरी भी लगाई है। नितीश राणा ने 120 गेंद में 106 रन की पारी खेली। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 7वां शतक था। नितीश ने इस शतक के बाद कहा कि मैंने कोविड के दौरान अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट से थोड़ा हटा लिया था, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मैं अब रेड बॉल क्रिकेट पर फिर से वापस आ रहा हूं और काफी फोकस कर रहा हूं।