भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी भगवान में बहुत आस्था है। अहम दौरे से पहले और बाद में खिलाड़ी अकसर भगवान से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। ऐसा ही कुछ किया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने। इस खिलाड़ी के लिए यह समय करियर के लिहाज से बहुत अच्छा है और इसी कारण वह भगवान के चरणों में पहुंचे।
नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया टेस्ट डेब्यू
नितीश रेड्डी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया था। उन्होंने यहां पांच टेस्ट मैच में 37.25 के औसत से 298 रन बनाए। दिग्गज खिलाड़ी इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। फैंंस ने भी नितीश के प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही नितीश रेड्डी को एक और खुशखबरी मिली। बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना। ऐसे में नितीश भागवान को शुक्रिया कहने और उनका आशीर्वाद लेने तिरुपति पहुंचे। नितीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया जिसमें वह मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चलते हुए नजर आए। वह बहुत धीरे-धीरे चल रहे थे और दिख रहा था कि यह काम आसान नहीं था।
नितीश रेड्डी का करियर
नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इसमें उनके नाम 298 रन हैं। उनके बल्ले से एक शतक निकला है। वहीं वह अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने तीन मैचों में 45.0 के औसत से 90 रन बनाए हैं। यह खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलता है। यहां नितीश रेड्डी ने 15 मैचों में 33.67 के औसत से 303 रन बनाए हैं।