रविवार को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय बॉलिंग यूनिट प्रोटियाज मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आई थी। हालांकि इस मैच में भारत को 17 रन से करीबी जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने प्लेइंग इलेवन से फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा दिया।

नितीश को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं मिली जगह

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर हम नितीश रेड्डी के लिए ऐसी टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं जिसमें हार्दिक पंड्या नहीं हैं तो स्क्वाड सिलेक्शन में सच में कुछ गड़बड़ है। नितीश को टीम में क्यों चुना गया क्योंकि वो वही दे सकते हैं जो हार्दिक पांड्या दे सकते हैं और वो समय के साथ बेहतर हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अगर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो टीम के चुनाव को ठीक से रिव्यू करना होगा।

विराट कोहली, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच क्या है मनमुटाव? इसे खत्म करना BCCI की जिम्मेदारी

पहले वनडे मैच के दौरान दूसरी पारी में भारत ने 5वें ओवर तक 11 रन पर साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मार्को यानसेन और कॉर्बिन बॉश की अगुआई में प्रोटियाज के काउंटर-अटैक के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस से नजर आए थे। साउथ अफ्रीका ने 350 रन चेज करने के दौरान भारत को कड़ी टक्कर दी और खेल आखिरी ओवर तक चला। बॉश एक बड़े शॉट की सलाश में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए और इसके बाद भारत को 17 रन से जीत मिली, लेकिन ये मैच किसी भी तरह से एकतरफा तो नहीं था।

हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को नितीश कुमार रेड्डी से पहले XI में जगह मिली। राणा ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने पहले ओवर में रियान रिकेल्टन और क्विंटन डिकॉक को डक पर आउट किया। सुंदर ने कप्तान केएल राहुल से पहले नंबर पांच पर बैटिंग की थी। अश्विन ने यह भी कहा कि पहले वन-डे में ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाने के बाद तिलक वर्मा को इलेवन में लाने का कोई मतलब नहीं है। अश्विन ने कहा कि आपने ऋतुराज को मौका दिया इसलिए अभी तिलक वर्मा को भेजने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए उसे ज्यादा मौके दें और फिर तय करें कि आपका सही कॉम्बिनेशन क्या है।