बांग्लादेश ने छह मार्च से शुरू हो रही त्रिकोणीय टी20 चैंपियनशिप के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसकी अन्य टीमें मेजबान श्रीलंका और भारत हैं। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अंगुली की चोट के बावजूद टीम में शामिल किया गया है, जबकि आफ स्पिनर मेहदी हसन बैकअप खिलाड़ी होंगे। शाकिब को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया शाकिब गेंदबाजी कर सकता है लेकिन बल्लेबाजी नहीं इसलिए उसे टूर्नामेंट से पहले आराम दिया जाएगा। तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा बोर्ड के आग्रह के बावजूद टी20 संन्यास से वापसी करके टूर्नामेंट में खेलने के लिए राजी नहीं हुए।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श को श्रीलंका में अगले महीने होने वाले त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट के लिए आज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया। वाल्श 2016 की शुरुआत से बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच हैं लेकिन उन्होंने कभी पूरी टीम की जिम्मेदारी नहीं संभाली है। बांग्लादेश की टीम अक्तूबर से मुख्य कोच के बिना है जब श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंडिका हथुरुंसिघा तीन साल का उसका साथ छोड़कर अपनी घरेलू टीम से जुड़ गए थे।

indian cricketer rohit sharma share a photo on instagram for wife Ritika, indian cricketer rohit sharma, indian cricketer, rohit sharma, rohit sharma instagram, rohit sharma wife Ritika, Indian vs South Africa, IND vs SA
पत्नी रितिका के साथ रोहित शर्मा।

निदास ट्रॉफी 6 से 18 मार्च के बीच खेली जाएगी, जिसमें शामिल हर टीम एक-दूसरे से दो बार मुकाबला करेगी और शीर्ष की दो टीम 18 मार्च को एक-दूसरे से फाइनल में भिड़ेंगी। सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।

टीम इस प्रकार है:

शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, तमीम इकबाल खान, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्तफ़ीजुर्र रहमान, रुबेल हुसैन, तास्किन अहमद, अबू हैदर रोनी, अबू जाशे राही, अमीर हुक, मेहदी हसन मिरज, नूरुल हसन सोहन,नाजमुल इस्लाम अपु।