न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही किवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ करीब 5 साल बाद द्विपक्षीय सीरीज में मिली है। पिछली बार जनवरी 2016 में उसने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में रविवार (20 दिसंबर) को खेले गए मैच के हीरो साबित हुए टिम साउदी और टिम साइफर्ट।
मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए 40 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 99 रनों की पारी खेली। वे एक रन से शतक से चूक गए। हफीज ने 57 गेंद की पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173.68 का रहा। हफीज के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 22, खुशदिल शाह ने 14 और इमाद वसीम ने 10 रनों का योगदान दिया।
Mohammad Hafeez slams the highest T20I score of his career — * off 57 balls
Pakistan finish on 163/6
Can they defend the total to level the series? #NZvPAK pic.twitter.com/EGj67joagi
— ICC (@ICC) December 20, 2020
Back-to-back fifties for Tim Seifert
It is also his fifth half-century in T20Is!
Have you enjoyed his knock so far? #NZvPAK pic.twitter.com/1w25BRvFCu
— ICC (@ICC) December 20, 2020
न्यूजीलैंड ने मैच में चार बदलाव किए थे। नियमित कप्तान केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज साउदी, ट्रेंट बोल्ट और कायेल जेमिसन की वापसी हुई। इसका फायदा भी किवी टीम को मिला। साउदी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी को एक-एक सफलता मिली। 164 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 19.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
Kane Williamson hits his 12th fifty in T20Is!
This is his third half-century in his last four T20I innings #NZvPAK https://t.co/zNO2cxvs94 pic.twitter.com/vNpZUXQWKD
— ICC (@ICC) December 20, 2020
किवी टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रन ठोक दिए। 63 गेंद की पारी में उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। साइफर्ट का स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। कप्तान विलियमसन ने भी अर्धशतक लगाया। वे 42 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। विलियमसन ने 8 चौके और एक छक्का लगाया। गुप्टिल ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए। उन्हें फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया। दोनों देशों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।