PAK vs NZ: सलमान अली आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और इस टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 91 रन पर ही आउट हो गई थी और न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 92 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। अब दूसरे मैच में पाकिस्तान पर वापसी करने का बहुत ही ज्यादा दवाब है।
पाकिस्तानी बैटर्स को लेनी होगी जिम्मेदारी
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की बैटिंग काफी खराब रही थी और इस टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया था। टीम के दोनों ओपनर बैटर डक पर आउट हो गए थे और टीम भारी दवाब में आ गई थी। सिर्फ खुशदिल शाह ही 32 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाए थे। ऐसे में दूसरे मैच में पाकिस्तान के बैट्समैन को पूरी जिम्मेदारी लेकर बैटिंग करनी होगी। बल्लेबाज अगर टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं करेंगे तो गेंदबाज पर पूरा दवाब होगा और वो कम स्कोर को शायद ही डिफेंड कर पाएं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना ज्यादा नहीं दिख रही है। टीम को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना ही होगा और उन्हें मौका देना ही होगा तभी वो रिजल्ट दे सकते हैं। दूसरे मैच के लिए अगर पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मो. हारिस और हसन नवाज फिर से ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान सलमान अली तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं तो वहीं इरफान खान चौथे नंबर पर होंगे। इसके बाद शादाद खान, अब्दुल समद और खुशदिल शाह नजर आ सकते हैं।
वैसे पाकिस्तान चाहे तो इस मैच में कई बदलाव कर सकता है, लेकिन ऐसा करना समस्या का हल नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी टीम तैयार करना चाहता है। बहरहाल टीम की गेंदबाजी अच्छी नजर आ रही है जिसमें जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली और अबरार अहमद मौजूद हैं। पाकिस्तान दूसरे मैच में इन्हें आजमा सकता है और अगर फिर भी रिजल्ट नहीं मिलता है तो तीसरे मैच में बदलाव करना सही फैसला होगा।
दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद।