New Zealand vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान कीवी टीम ने 8 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। पहले दिन टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने 93 रन की पारी खेली और 7 रन से अपने शतक से चूक गए।

केन को पहली पारी में गस एटकिंगस ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवा दिया, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के बाद नर्वस नाइनटीज पर आउट होने के मामले में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और राहुल द्रविड़ और एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए।

केन ने द्रविड़-डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

केन विलियमसन ने टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन वापसी की और न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बेहद उपयोगी पारी खेली। केन ने पहली पारी में इंग्लिश टीम के खिलाफ 10 चौकों की मदद से 197 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली। वो अपने शतक से चूक गए साथ ही नर्वस नाइनटीज पर आउट होने के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 13वां मौका था जब केन नर्वस नाइनटीज का शिकार बने और वो राहुल द्रविड़ और एबी डिविलियर्स से आगे निकल गए। राहुल द्रविड़ और एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 12-12 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे। इस लिस्ट में अब केन दूसरे नंबर पर आ गए जबकि द्रविड़ और एबी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं जो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान 27 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे।

अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनटीज पर आउट होने वाले खिलाड़ी

27 – सचिन तेंदुलकर
13 – केन विलियमसन
12 – राहुल द्रविड़
12 – एबी डिविलियर्स
11 – मैथ्यू हेडन
11 – रिकी पोंटिंग
10 – वीरेंद्र सहवाग
10 – शिखर धवन

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने तीसरे वनडे मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए।