न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए हामी भर दी है। गुरुवार को NZC ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, जिसमें ट्रेंट बोल्ट का नाम नहीं था। बावजूद इसके उन्होंने वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।
बता दें कि दुनिया भर में टी20 लीग का हिस्सा होने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए बोल्ट को पिछले साल अगस्त में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया था, लेकिन फिर बोर्ड ने ही इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आने वाली कुछ वनडे सीरीज के लिए एक स्पोर्ट्स कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की। बोर्ड की इस पेशकश को बोल्ट ने स्वीकार कर लिया। अब ट्रेंट बोल्ट इस साल विश्व कप में नजर आ सकते हैं।
वनडे के लिए हुई इस पेशकश को स्वीकार करने के बाद क्या ट्रेंट बोल्ट टेस्ट टीम का भी हिस्सा होंगे? अभी इस सवाल पर कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना मुश्किल नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के बाद फरवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका और मार्च 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, जिन्हें बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट अगले एक साल के लिए होगा। इन 20 खिलाड़ियों में फिन एलेन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग का नाम शामिल है।