भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है। मैच जो भी जीते लेकिन मुकाबले के अंत तक इसका रोमांच बना रहेगा। आपको बता दें कि इस मैच में दोनों टीमें अगर मिलकर 2 छक्के जड़ दें तो एक अनोखा रिकॉर्ड बन जाएगा। वो रिकॉर्ड होगा इस टूर्नामेंट में छक्कों के शतक का।

चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में अबतक 98 छक्के लग चुके हैं। साथ ही ये भी गौर करने वाली बात है कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में इस बार सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। इससे पहले 2009 में 92, जबकि 2013 में 68 छक्के लगे थे। इस महामुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साह में हैं। वहीं अनुमान है कि इस मैच को 20 करोड़ से भी ज्यादा दर्शक देखने वाले हैं। इतना ही नहीं सट्टा बाजार भी इस दौरान गर्म है। यहां इस मैच को लेकर 2 हजार करोड़ का सट्टा लग रखा है।

बता दें कि पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से करारी मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर ही रोक दिया और इसके बाद इस आसान लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

वहीं मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान से होगी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रनों पर रोक दिया। इस लक्ष्य को भारत ने शिखर धवन (46), रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवर में ही महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत भले ही टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 जून को 124 रनों से करारी मात दे चुका है लेकिन विपक्षी टीम को किसी भी हिसाब से कमतर नहीं आंका जा सकता।