विराट कोहली की नजर में शिखर धवन बहुत ही मजाकिया हैं। वह बिल्कुल बिंदास जिंदगी जीते हैं। कोहली ने एक बार यूट्यूब चैनल ‘ओकट्री’ के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में रणजी ट्रॉफी मैच का एक किस्सा शेयर किया था। उसी दौरान कोहली ने कहा था, ‘भाई साहब धवन नोट बुक्स की बातें करते हैं, जबकि स्कूल में कभी छुई नहीं रही होगी।’

कोहली ने बताया, ‘हमारा रणजी का मैच था। एक नया प्लेयर टीम में शामिल हुआ था। वह बार-बार मेरे पास आ जाता था। कहने लगता कि क्या बैट है यार। यह कहां से लिया? जूते कहां से लिए? यार इस तरह की बातों से मैं इरिटेट (परेशान) हो जाता हूं। मैं परेशान हो गया। मैंने सोचा कि यार यह लड़का कैसा है? मेरा ऐसा हाल हो गया था जैसे कि जब दिन में जब पीछे मुड़ जाओ तो वह खड़ा होता था।’

विराट ने कहा, ‘मेरी हमारे विकेटकीपर पुनीत से बात हुई। पुनीत बोला कि हां मतलब यार वह लड़का भले ही खीझ दिलाने वाला हो सकता है, लेकिन ठीक है। दिल का बुरा नहीं है। तो इधर भाईसाहब शिखर धवन जी। तो उन्होने अपना जादुई दिमाग चलाया। वह कहने लगे कि हां यार वह लड़का तो ठीक है, लेकिन वह नोट बुक्स में आने की कोशिश करता है।’

विराट ने हंसते हुए बताया, ‘मैंने पूछा नोटबुक्स… यह क्या होता है? तब धवन कहने लगे कि वह कौन सी बुक्स बोलते हैं। दरअसल, धवन गुड बुक्स को नोट बुक्स कह रहे थे। मैंने कहा कि तुमने स्कूल में तो कभी छुई नहीं।’ विराट ने बताया, ‘धवन की बात सुनकर विकेटकीपर और स्लिप पर खड़ा प्लेयर जोर-जोर से हंस रहे थे। मेरा तो बुरा हाल था। मैं हंसते-हंसते जमीन पर लेट गया था।’

इसके बाद विराट कोहली ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘आदमी गुड बुक्स को नोट बुक्स कैसे बोल सकता है भाई। वह भी सीरियसली (गंभीरता के साथ)। मतलब आप समझ लीजिए ऐसे लेवल पर ऑपरेट करते हैं लोग।’ उनकी बातें सुनकर एंकर भी जोर-जोर से हंसने लगे।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर्स में से एक शिखर धवन शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ बिंदास जिंदगी जीने के भी शौकीन हैं। टीम के लगभग सभी साथियों के साथ वह मजाक-मस्ती करते रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं। टीम के दूसरे साथी भी उनसे काफी हंसी-मजाक करते रहते हैं। विराट कोहली का व्यवहार भी उनके साथ कुछ ऐसा ही रहता है।