भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दोनों ने नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को 298 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

लंच ब्रेक के बाद जब शमी-बुमराह की जोड़ी मैदान से वापस ड्रेसिंग रूप पहुंची तो साथी खिलाड़ियों ने उनका हीरो जैसा स्वागत किया। सभी खिलाड़ी बालकनी से नीचे आकर खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे। इस दौरान शमी ने (70 गेंदों पर नाबाद 56 रन और बुमराह ने 64 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे पूरी टीम पर गर्व है। पिच से पहले तीन दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की। दूसरी पारी में जसप्रीत और बुमराह ने जिस तरह से दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की वह बेजोड़ था। यहीं से माहौल बना जिससे हमें आगे मदद मिली।”

उन्होंने कहा, ‘‘निचले क्रम के बल्लेबाजों को ऐसी साझेदारी करने के अधिक मौके नहीं मिलते और जब भी हम सफल रहे हैं तब हमारे निचले क्रम ने अपना योगदान दिया।” कोहली ने कहा कि टीम समझती थी कि 60 ओवर में 272 रन बनाना मुश्किल होगा लेकिन 10 विकेट लिये जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हम 10 विकेट ले सकते हैं। मैदान पर थोड़े तनाव ने हमें प्रेरित किया। हम शमी और बुमराह का हौसला बढ़ाना चाहते थे और इसलिए हमने उन्हें नयी गेंद सौंपी। उन्होंने हमें तुरंत विकेट भी दिलाये।” भारत की यह लार्ड्स में तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यहां जीत दर्ज की थी। कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। भारत की यह लार्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस मैदान पर जीत दर्ज की थी।

इस जीत के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को ‘मैन ऑफ दा मैच’ चुना गया। राहुल ने शानदार धतल लगते हुए 129 रनों की पारी खेली। मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘‘मैं उस बोर्ड को रोज देख रहा हूं कि क्या उन्होंने मेरा नाम लिख दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें अच्छी शुरुआत देनी थी। पहली पारी में 350 से अधिक रन बनाना जरूरी था और हमने वही किया। हम आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे।’’