यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के नीदरलैंड दौरे का दूसरा टी-20 भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से एमस्टेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज का पहला मैच यूएई की टीम ने 13 रन से जीता था। इस मैच को यदि वह जीत लेती है तो किसी भी सूरत में सीरीज नहीं हारेगी। नीदरलैंड की बात करें तो पहले मैच में वह घरेलू मैदान का फायदा उठाने में नाकाम रही थी। अब उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीद बरकरार रखनी की होगी।

पिछले मैच में यूएई के ओपनर अशफाक अहमद ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि, दूसरे ओपनर रोहन मुस्तफा 8 रन ही बना पाए थे। इसके बावजूद यूएई टीम प्रबंधन उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए रखना चाहेगा। नीदरलैंड की बात करें तो उसके ओपनर मैक्स डौड बढ़िया फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच में 51 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में हिडे ओवरडिक काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 3 ओवर में 38 रन दे डाले थे। ऐसे में कप्तान पीटर सीलर उनकी जगह स्पिनर फिलिप बोइसेवेन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

यूएई : मोहम्मद नावेद (कप्तान), अशफाक अहमद, रोहन मुस्तफा, गुलाम शब्बीर (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, मोहम्मद उस्मान, डैरियस डिसिल्वा, मोहम्मद बूटा, सुल्तान अहमद, अहमद रजा, जहूर खान।
नीदरलैंड : पीटर सीलर (कप्तान), स्टीफन मायबर्ग, मैक्स डौड, बेन कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), एनटोनिस स्टाल, सिकंदर जुल्फिकार, साकिब जुल्फिकार, विवियान किंगमा, ब्रैंडन ग्लोवर, फिलिप बोइसेवेन।