नेपाल और वेस्टइंडीज ए के बीच 27 अप्रैल से 4 मई 2024 तक 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज के सभी मुकाबले नेपाल के कीर्तिपुर स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने हैं। सीरीज में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज ए की टीम नेपाल पहुंच गई। हालांकि, वहां उनका स्वागत बहुत ही साधारण अंदाज में हुआ।
खिलाड़ी अपना सामान एयरपोर्ट से खुद ही लादकर बाहर निकले और उन्होंने उसे ‘छोटा हाथी’ (छोटा लोडर) पर चढ़ाया। यही नहीं जिस बस से खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल जाना था वह भी वातुनुकूलित (AC) नहीं थी। सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का अपना सामाना ढोकर ‘छोटा हाथी’ पर लादते और बिना एसी वाली बस पर चढ़ने का वीडियो वायरल है। यूजर्स उस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नीचे आप भी वह वीडियो देख सकते हैं।